हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

द्वारा प्रस्तुत pinky on Thu, 02/05/2024 - 13:14
हरियाणा CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभार्थि को 1,60,000 हरियाणा सरकार के द्वारा लोने दिया जायगा।
  • लाभार्थि को सालाना 7 प्रतिशत साधारण व्याज दर पर ऋण दिया जायगा ।
  • लाभार्थि को केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर देना होगा।
  • किसान अगर समय पर लोन वापिस कर देगा तो उसे सरकार की और से 3 प्रतिशत व्याज दर में छूट दी जायगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0172-2574663
    • 0172- 2574664
  • हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी निदेशालय का सहायता केंद्र :- dg.ahd@hry.nic.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना।
आरंभ होने की वर्ष 26 जनवरी 2021
लाभ
    • 1,60,000 हरियाणा सरकार के द्वारा लोने दिया जायगा।
    • सालाना 7 प्रतिशत साधारण व्याज दर पर ऋण दिया जायगा ।
    • 4 प्रतिशत ब्याज दर देना होगा।
लाभार्थी हरियाणा के पशुपालक।
नोडल विभाग पशु पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ।

योजना के बारे में

  • हरियाणा सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई थी।
  • पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड पाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
  • पशुपालन और कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शरू की गयी है ।
  • जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारन, जिन्हे अपने पशुओ को बेचना पड़ता है और फिर वो पशु लेने में असमर्थ होते है तो ऐसे स्थिति में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा उन्हें पशु ख़रीदने के लिए लोने दिया जाता है।
  • इस योजना से राज्ये के किसानो और पशुपलकों को बहुत लाभ हुआ है।
  • किसानो के प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शरुआत की गयी थी।
  • इस योजना के तहत किसान लोन लेकर पशुओ की देख भाल अच्छे से कर सकेगे।
  • 1966 में हरियाणा राज्य में केवल 314 पशु चिकित्सा संस्थान थे जो अब बढ़ कर 2860 हो गए है।
  • जो राज्य में पशुपालन गतिविधियों में प्रगति का संकेत देते हैं।

योजना के लाभ

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभार्थि को 1,60,000 हरियाणा सरकार के द्वारा लोने दिया जायगा।
  • लाभार्थि को सालाना 7 प्रतिशत साधारण व्याज दर पर ऋण दिया जायगा ।
  • लाभार्थि को केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर देना होगा।
  • किसान अगर समय पर लोन वापिस कर देगा तो उसे सरकार की और से 3 प्रतिशत व्याज दर में छूट दी जायगी।

पात्रताएं

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • हरियाणा राज्य के सभी किसान और पशु किसान पात्र होंगे।

आवश्यक दस्तावेज

  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • पेन कार्ड।
  • वोटर आईडी कार्ड।
  • बैंक खाता ।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नंबर।

आवेदन प्रक्रिया

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाना होगा।
  • अपने सारे दस्तावेजों को साथ में लेकर कर जाये।
  • वहां से किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन पत्र लेना होगा।
  • आवेदन पत्र लेने के बाद उसमे पूछी गयी सारी जानकारी को ठीक से भरे।
  • इसके बाद इसमें मांगे गए सभी दस्तावेजों को इसके साथ जोड़े।
  • सब हो जाने के बाद इसे बैंक के अधिकारी के पास जमा करे।
  • इसके एक महीने बाद आपका पशु किसान क्रेडिट कार्ड बन कर आजाएगा।
  • जिसे आपको बैंक से ही प्राप्त करना होगा।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0172-2574663
    • 0172- 2574664
  • हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी निदेशालय का सहायता केंद्र :- dg.ahd@hry.nic.in
  • पशुपालन एवं डेयरी, हरियाणा
    पशुधन भवन, बेज़ नंबर 9-12 सेक्टर-2
    पंचकुला, हरियाणा 134109
     

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन