हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
हरियाणा CM
Scheme Open
हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना लोगो।
हाइलाइट
  • हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थी कलाकार को 10,000/-रुपए प्रति माह पेंशन देय होगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0172-2793897.
    • 0172-2793884.
    • 0172-2793877.
    • 0172-2793896.
    • 0172-2793901.
  • हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हेल्पडेस्क ईमेल:- artandculturalaffairshry@gmail.com.
  • योजना से जुड़े सम्पर्क विवरण को सरकार द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना।
लाभ 10,000/-रुपए प्रति माह पेंशन प्रदान की जाएगी।
लाभार्थी राज्य के कलाकार।
नोडल विभाग कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा।
आवेदन का तरीका हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे में

  • विभिन्न कलाओ में निपूर्ण कलाकार आजीवन अपनी कला के माध्यम से जीवन व्यतीत करते है।
  • समय के साथ वृद्धावस्था होने पर उनके अंदर इतनी शमता नहीं रहती की वह अपनी कला का प्रदर्शन कर अपनी आय को उत्पन कर सके।
  • वृद्धावस्ता में उनकी आय का कोई श्रोत नहीं होता जिसके माधयम से वह अपना जीवन निर्वाह कर पाए।
  • हरियाणा सरकार ने इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना की शुरुवात करने की घोषणा की है।
  • हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • योजना का उदेश्य यह है की राज्य के कलाकारों को आर्थिक सहायता मिल पाए तथा उनकी कठिनाईया कम हो सके।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 10,000/-रुपए प्रति माह की पेंशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • गायक, संगीतकार, वाघयंत्र बजाने वाले, नर्तक, थेरटरे,मूर्तिकार, चित्रकार योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • योजना से जुड़े आधिकारिक दिशानिर्देश तथा आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी नहीं की गई है।
  • जैसे ही हमे हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना से जुड़ी कोई भी जानकरी प्राप्त होगी हम आपको अपडेट कर देंगे।

योजना के लाभ

  • हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थी कलाकार को 10,000/-रुपए प्रति माह पेंशन देय होगी।

पात्रताएं

  • आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन निम्नलिखित कलाओ का कलाकार होना चाहिए :-
    • गायक।
    • संगीत वाघयंत्र बजाने।
    • नर्तक।
    • थिएटर।
    • मूर्तिकार।
    • चित्रकार।
  • योजना से जुड़े अन्य पात्रताए योजना के लागु होने के बाद जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
    • हरियाणा में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • कालकर होने का प्रमाण।
    • आयु प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र (अगर संबंधित हो)
    • जाति प्रमाण पत्र (अगर संबंधित हो)
    • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
    • ईमेल आईडी।
    • मोबाइल नंबर।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • हरियाणा सरकार ने हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना की शुरुवात करने की घोषणा की है।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी कलाकार को 10,000/-रुपए प्रति माह पेंशन के रूप में प्रदान किए जाएगे।
  • योजना से जुड़े अभी कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए है।
  • अभी यह कहना मुश्किल है की योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम या ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से होंगे।
  • योजना से जुड़े आधिकारिक दिशानिर्देश जारी होने के बाद योजना के अंतर्गत लाभ लेने की प्रक्रिया ज्ञात हो पाएगी।
  • जैसे ही हम योजना से जुड़े कोई भी जानकारी प्राप्त होगी हम आपको अपडेट कर देंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0172-2793897.
    • 0172-2793884.
    • 0172-2793877.
    • 0172-2793896.
    • 0172-2793901.
  • हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हेल्पडेस्क ईमेल:- artandculturalaffairshry@gmail.com.
  • कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा
    एससीओ 29, द्वितीय तल,
    सेक्टर 7-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़
    पिन कोड: 160019.
  • योजना से जुड़े सम्पर्क विवरण को सरकार द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा।
योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: पेंशन

Sno CM Scheme सरकार
1 अटल पेंशन योजना केन्द्रीय सरकार
2 National Pension System केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Yojana(PMLVMY) केन्द्रीय सरकार
4 Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana केन्द्रीय सरकार
5 एनपीएस वात्सल्य योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन