हरियाणा चारा बिजाई योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
हरियाणा CM
Scheme Open
haryana chara bijai yojana logo
हाइलाइट
  • हरियाणा चारा बिजाई योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • गोशालाओ के लिए चारा उगा कर गोशालाओ में उपलब्ध करने वाले किसानो को 10,000 रुपए प्रति एकड़ सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
    • सरकार द्वारा लाभार्थी को 10 एकड़ तक भूमि के लिए अधिकतम 1 लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा टोलफ्री नंबर :-
    • 18001802060.
  • हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा हेल्पलाइन नंबर:-
    • 0172-2571553.
  • हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा हेल्पडेस्क ईमेल:-
    • mfmb-agri@hry.gov.in.
    • hsamb.helpdesk@gmail.com.
  • हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग टोलफ्री नंबर :-18001802117 .
  • हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 
    • 0172-2571544.
    • 0172-2563242.
  • हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • agriharyana2009@gmail.com.
    • agriharyana@nic.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम हरियाणा चारा बिजाई योजना।
लाभ गोशालाओ के लिए चारा उगने वाले किसानो को 10000 रुपए प्रति एकड़ सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
लाभार्थी हरियाणा के किसान एवं पशुपालक।
नोडल विभाग कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ,हरियाणा ।
आवेदन का तरीका हरियाणा चारा बिजाई योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे में

  • गोशालाओ में किसानो द्वारा चारा उपलब्ध कराया जाता है जिसकी सहायता से पशुओ का विकास हो पता है।
  • परन्तु चारा उगने वाले किसानो को फसल की सही कीमत नहीं मिल पति जिसके कारण उनकी आय में विर्धि नहीं हो पति।
  • इन्ही समस्याओ को हल करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा चारा बिजाई योजना की शुरुवात की गई है।
  • यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • हरियाणा चारा बिजाई योजना के माध्यम से सरकार द्वारा किसानो को 10 एकड़ तक जमीं पर चारा उगा कर
    गोशालाओ में उपलब्ध करने वाले किसानो को 10000 रुपए प्रति एकड़ सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा सरकार द्वारा किसानो को अधिकतम 1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा चारा बिजाई योजना के अंतर्गत परिवार पहचान पत्र लगाना अनिवार्य है।
  • लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि डी बी टी (Direct Benefit Transfer )के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • पात्र लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर हरियाणा चारा बिजाई योजना का लाभ उठा सकते हैं ,जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर उपलब्ध है।

योजना के लाभ

  • हरियाणा चारा बिजाई योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • गोशालाओ के लिए चारा उगा कर गोशालाओ में उपलब्ध करने वाले किसानो को 10,000 रुपए प्रति एकड़ सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
    • सरकार द्वारा लाभार्थी को 10 एकड़ तक भूमि के लिए अधिकतम 1 लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

पात्रताएं

  • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान या पशुपालक होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • हरियाणा चारा बिजाई योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है :-
    • निवास प्रमाण /स्थाई प्रमाण पत्र।
    • भूमि दस्तावेज।
    • परिवार पहचान पत्र। (अनिवार्य है )
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नंबर।

आवेदन प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी हरियाणा चारा बिजाई योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदक पत्र के माध्यम से उठा सकते है।
  • लाभार्थी को योजना का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित विवरण भरना होगा।:-
    • मोबाइल नंबर।
    • कैप्चर कोड।
  • पंजीकरण करने के बाद,हरियाणा चारा बिजाई योजना को चुन कर ऑनलाइन आवेदन पत्र का विवरण भरना होगा।
  • अंत में हरियाणा चारा बिजाई योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र को जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन पत्र की जाँच संबंधित अधिकारीओ द्वारा की जाएगी।
  • हरियाणा चारा बिजाई योजना के अंतर्गत लाभार्थी को सहायता राशि डी बी टी (Direct Benefit Transfer )के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा टोलफ्री नंबर :-
    • 18001802060.
  • हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा हेल्पलाइन नंबर:-
    • 0172-2571553.
  • हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा हेल्पडेस्क ईमेल:-
    • mfmb-agri@hry.gov.in.
    • hsamb.helpdesk@gmail.com.
  • हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग टोलफ्री नंबर :-18001802117 .
  • हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 
    • 0172-2571544.
    • 0172-2563242.
  • हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • agriharyana2009@gmail.com.
    • agriharyana@nic.in.
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा,हरियाणा
  • कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ,हरियाणा
    कृषि भवन, सेक्टर 21, बुडनपुर,
    पंचकुला-134117 (हरियाणा)

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन