छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना

द्वारा प्रस्तुत pinky on Thu, 02/05/2024 - 13:14
छत्तीसगढ CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ दिए जायगे :-
    • 60 वर्ष से 79वर्ष के वृद्धजनों को प्रतिमाह 500 /- रूपए दिए जायगे।
    • 80 वर्ष या उससे ऊपर वाले वृद्धजनों को राज्य सरकार के द्वारा प्रतिमाह 650 /- रूपए मिलेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग का टोल फ्री नंबर :- 1800-2338989
  • छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग का फ़ोन नंबर :- 0771-2277901
  • छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग का ई-मेल :-
    • dpsw.cg@gov.in
    • dpsw.cg@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना।
आरंभ होने की तिथि 2018
लाभ वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन राशि के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना।
लाभार्थी राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिक।
नोडल विभाग समाज कल्याण विभाग ,छत्तीसगढ़।
आवेदन का तरीका छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र।

योजना के बारे में

  • छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना यह 2018 में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शरू की गयी थी।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे वृद्धाओं को आर्थिक सहायता देना है।
  • समाज कल्याण विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के वृद्धजनों के जीवन स्तर एवं आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है।
  • छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत राज्य के बुजुर्ग वर्ग को अपने ख़र्चे के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना होगा।
  • इस योजना के माध्यम से वृद्धाओं को राज्य सरकार के द्वारा पेंशन की राशि दी जाती है
  • छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ केवल 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजन को दिया जायगा।
  • अधिक आयु 60 वर्ष से 79वर्ष के वृद्ध व्यक्ति को प्रतिमाह 350 /- रूपए की जगह 500 /- रूपए मिलेगा।
  • इस 500 /- रूपए में से केन्द्र सरकार की और से 200 /- रूपए तथा राज्य की और से 300 /- रूपए दिया जायगा।
  • 80 वर्ष या उससे ऊपर वाले वृद्धाओं को राज्य सरकार के द्वारा प्रतिमाह 650/- रूपए मिलेगा
  • इस 650/- रूपए में से केन्द्र सरकार की और से 500 /- रूपए तथा राज्य सरकार की और से 150 /- रूपए दिया जायगा।
  • इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के वृद्धजन को ही दिया जायगा।
  • छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से लाभार्थी छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र समाज कल्याण विभाग जिला कार्यालय में उपलब्ध है।

योजना के लाभ

  • छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ दिए जायगे :-
    • 60 वर्ष से 79वर्ष के वृद्धजनों को प्रतिमाह 500 /- रूपए दिए जायगे।
    • 80 वर्ष या उससे ऊपर वाले वृद्धजनों को राज्य सरकार के द्वारा प्रतिमाह 650 /- रूपए मिलेगा।

पात्रताएं

  • छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए निम्नलिखित आवेदक पात्र होंगे :-
    • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
    • वृद्धा की आयु 60 वर्ष या उससे से अधिक होनी चाहिए।
    • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • BPL राशन कार्ड।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • वोटर कार्ड।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • मोबाईल नंबर।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • लाभार्थी छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र समाज कल्याण विभाग जिला कार्यालय में उपलब्ध है।
  • आवेदन पत्र ले और उसमे पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद इसमें मांगे गए दस्तावेजों को सलग्न करे।
  • छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना के आवेदन पत्र और सभी दस्तावेजों को नगर निगम ,ग्राम पंचायत में जमा करे।
  • नगरीय निकाय/ग्राम पंचायतें के अधिकारी आवेदन पत्र और दस्तावेजों को सत्यापित करते है।
  • नगरीय निकायों/जनपद पंचायतों के अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र को मंजूरी दी जायगी।
  • उचित सत्यापित होने के बाद मासिक पेंशन लाभार्थी के खाते में जमा हो जाते है।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग का टोल फ्री नंबर :- 1800-2338989
  • छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग का फ़ोन नंबर :- 0771-2277901
  • छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग का ई-मेल :-
    • dpsw.cg@gov.in
    • dpsw.cg@gmail.com
  • छत्तीसगढ़ समाज कल्याण परिसर, माना कैम्प,
    रायपुर - 492015

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ
2 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ
3 छत्तीसगढ़ अटल विहार योजना छत्तीसगढ
4 छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना छत्तीसगढ
5 छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना छत्तीसगढ
6 छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ
7 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना छत्तीसगढ
8 छत्तीसगढ़ निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ
9 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना छत्तीसगढ
10 छत्तीसगढ़ दुर्घटना में चिकित्सा सहायता योजना छत्तीसगढ
11 छत्तीसगढ़ बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना छत्तीसगढ
12 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ
13 छत्तसीगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना छत्तीसगढ
14 स्टार्टअप छत्तीसगढ़ योजना छत्तीसगढ

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार
2 युद्ध सम्मान योजना केन्द्रीय सरकार
3 निक्षय पोषण योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन