बिहार कौशल विकास मिशन

द्वारा प्रस्तुत pinky on Thu, 02/05/2024 - 13:14
बिहार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • लाभार्थी के कौशल का विकास होगा।
  • बिहार के युवा वर्ग के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है
  • लाभार्थी को 40 टेक्निकल क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जायगी।
  • इस योजना के अंतर्गत जिस युवक की 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई किसी कारण छूट गयी है उन्हें मुफ्त में ट्रेनिंग दिया जायगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • बिहार कौशल विकास मिशन का हेल्पलाइन नंबर:-1800-1236525 
  • श्रम संसाधन विभाग का हेल्पलाइन नंबर:- 0612-2233333
  • बिहार कौशल विकास मिशन ईमेल आईडी - biharskilldevelopmentmission@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम बिहार कौशल विकास मिशन।
आरंभ होने की वर्ष 2016
लाभ बिहार के युवाओ का कौशल बढ़ाना।
लाभार्थी बिहार के बेरोजगार युवावर्ग।
नोडल विभाग श्रम संसाधन विभाग ,बिहार ।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे में

  • बिहार कौशल विकास मिशन यह 2016 में बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी है।
  • बिहार कौशल विकास मिशन को 'कौशल विकास योजना' के नाम से भी जानते है।
  • इस योजना का मुख्य उदेश्य बिहार के युवा वर्ग को रोजगार की प्राप्ति करवाना है।
  • इसके अंतर्गत बिहार के युवाओ को प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • इसके अंतर्गत युवाओ को निम्नलिखित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है :-
    • संवाद कौशल (हिंदी /इंग्लिश )
    • बुनियादी कॉम्पुटर ज्ञान।
    • व्यवहार कौशल।
  • बिहार कौशल विकास योजना के तहत युवाओ को बहुत सारी स्किल सिखाया जाता है।
  • 'श्रम संसाधन विभाग ' इस योजना का नोडल विभाग है।
  • इस योजना का विकास बिहार के युवाओ का कौशल बढ़ाने के लिए किया गया है।
  • इस योजना के तहत वे व्यक्ति जिनकी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई किसी कारण से पूरी नहीं हो पायी और उन्हें अपनी पढ़ाई बिच में छोड़ना पड़ा हो ऐसे व्यक्तियों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • इस योजना के तहत बिहार के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त हुआ है।
  • युवाओ को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के मकसद से बिहार सरकार द्वारा यह योजना बनाई गयी है।
  • इस के अंतर्गत लाभार्थी अपने नजदीकी बिहार कौशल विकास केंद्र पर जा कर शिक्षा प्राप्त कर सकता है।
     

योजना के लाभ

  • लाभार्थी के कौशल का विकास होगा।
  • बिहार के युवा वर्ग के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है
  • लाभार्थी को 40 टेक्निकल क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जायगी।
  • इस योजना के अंतर्गत जिस युवक की 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई किसी कारण छूट गयी है उन्हें मुफ्त में ट्रेनिंग दिया जायगा।

पात्रताएं

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • जिन आवेदकों के पास शेक्षणिक योग्यता होगी वही इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने के पात्र होंगे।
  • आवेदक को 10वी कक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
  • 15 से 28 वर्ष तक के सभी उम्मीदवार पात्र होंगे
  • अनुसूचित जाती /अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांग लोगों के लिए आयु सीमा इस प्रकार है :-
  • वर्ग वर्ष
    एससी /एसटी व्यक्तियों के लिए। 33वर्ष तक।
    ओबीसी व्यक्तियों के लिए। 31वर्ष तक।
    पीडब्ल्यूडी व्यक्तियों के लिए। 33वर्ष तक।

आवश्यक दस्तावेज

  • बिहार राज्य का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र।
  • आधार संख्या।
  • 10वीं और 12वी कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि लिखी हो।
  • बैंक खाता संख्या।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • लाभार्थी बिहार कौशल विकास मिशन में ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • बिहार कौशल विकास मिशन का ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध है।
  • लाभार्थी को सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण के बाद उसी पोर्टल से लॉगिन करना होगा।
  • फॉर्म को ध्यान से भरे और उसके साथ निम्न्लिखित जरुरी दस्तावेजों को उपलोड करे जो इस प्रकार है :-
    • निवासी प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • 10वीं और 12वी कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि लिखी हो।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • बैंक खाते की जानकारी।
  • आवेदन पत्र और सारे दस्तावेजों को एक बार फिर से जाँच ले और समिट बटन पर क्लिक करे।
  • कौशल विकास योजना के अधिकारियो के द्वारा इस आवेदन पत्र को सत्यापित किया जायगा।
  • सत्यापित होने के बाद लाभार्थी को कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • लाभार्थी बिहार कौशल विकास मिशन में ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है।
  • कौशल विकास योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र बिहार के कौशल विभाग कार्यालय में उपलब्ध है।
  • उसे ले और आवेदन पत्र में पूछे गए सारी जानकारी को अच्छे से भरे।
  • सारी जानकारियों को भरने के बाद उसमे मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न करे।
  • बिहार कौशल विकास मिशन के आवेदन पत्र और सारे दस्तावेजों को श्रम संसाधन विभाग में जमा करे।
  • श्रम विभाग के अधिकारियो द्वारा आवेदन पत्र और सरे दस्तावेजों को सत्यापित करते है ।
  • दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अधिकारियो के द्वारा एक रसीद प्रदान किया जायगा।
  • इस रसीद के माध्यम से कुशल विकास केन्द्र में प्रवेश दिया जाता है।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • बिहार कौशल विकास मिशन का हेल्पलाइन नंबर:-1800-1236525 
  • श्रम संसाधन विभाग का हेल्पलाइन नंबर:- 0612-2233333
  • बिहार कौशल विकास मिशन ईमेल आईडी - biharskilldevelopmentmission@gmail.com
  • बिहार कौशल विकास मिशन,5वीं मंजिल, 'ए' विंग,
    नियोजन भवन,आयकर कार्यालय के पास
    पटना - 800001

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन