बिहार दुधारू पशु बीमा योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Wed, 31/07/2024 - 15:56
बिहार CM
Scheme Open
Bihar Dudharu Pashu Bima Yojana Logo
हाइलाइट
  • बिहार दुधारू पशु बीमा योजना के तहत लाभार्थियों निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते है : -
    • राज्य के सभी पशुपालको के दुधारू पशुओ को बीमे की सुविधा।
    • बीमा 3.5 फीसदी की दर से किया जाएगा।
    • बीमे की किश्त का 75 फीसदी मूल्य राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
    • गंभीर बीमारी से पशुओ की मृत्यु होने पर पशुपालको को होने वाले नुकसान से बचाना।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • बिहार गव्य विकास निदेशालय हेल्पलाइन नंबर : - 0612-2202556
योजना का अवलोकन
योजना का नाम बिहार दुधारू पशु बीमा योजना
आरंभ वर्ष 2023
लाभ दुधारू पशुओ का बीमा।
लाभार्थी राज्य के पशुपालक।
नोडल विभाग गव्य विकास निदेशालय।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका दुधारू पशु बीमा योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र से।

योजना के बारे मे

  • बिहार राज्य देश के सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन क्षमता वाले राज्यों की टॉप 10 की सूची में स्थान प्राप्त करता है।
  • इस सूची में बने रहने और और अपनी आजीविका को चलाने हेतु राज्य के पशुपालक दिन रात कड़ी मेहनत करते है।
  • दुग्ध उत्पादन बिहार राज्य का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो राज्य की सकल घरेलु उत्पाद में एहम योगदान देता है।
  • अमूमन दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में सम्मिलित पशुपालको को पशुओ में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियो का सामना करना पड़ता है, जिनमे त्वचा सम्बंधित प्रमुख है।
  • वर्ष 2022-23 के समय आयी लम्पी वायरस के कहर से पूरे देश के पशुपालक परेशान थे, इस बीमारी के चलते करीब 97,000 से अधिक पशुओ की मृत्यु और दो लाख से अधिक इस बीमारी से ग्रसित हुए थे।
  • हर साल राज्य के लाखो पशुपालको को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।
  • इस समस्य को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार ने वर्ष 2023 में एक नवीन योजना की घोषणा की, जिसका नाम है 'दुधारू पशु बीमा योजना'।
  • जैसे की नाम से इंगित होता है की, इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी वर्ग के पशुपालको के दुधार पशुओ को बीमा की सहायता दी जाएगी।
  • राज्य में योजना का अन्य नाम जैसे की 'बिहार पशु बीमा योजना' और 'बिहार मुख्यमंत्री दुधारू मवेशी बीमा योजना' से जाना जाता है।
  • योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी पशुपालको के दुधारू पशुओ को बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस बीमा के तहत पशुओ में होने वाली गंभीर रोग, जैसे की त्वचा सम्बंधित लम्पी वायरस, एच.एस.बी.क्यू , एवं अन्य बीमारी शामिल है।
  • दुधारू पशु बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालको के पशुओ में होने वाले गंभीर रोग से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाना है।
  • योजना का लाभ केवल राज्य के दुधारू पशुपालको तक पहुंचने हेतु गव्य विकास निदेशालय को इसका नोडल विभाग चयनित किया गया है।
  • दुधारू पशु बीमा योजना का लाभ उन दुधारू पशुओ को प्राप्त होगा, जिनकी कीमत अधिकतम 60,000/- रूपए की होगी।
  • योजना के तहत पशुओ का बीमा 3.5 फीसदी की दर से किया जाएगा, जिसके बीमे की किश्त का 75 फीसदी मूल्य जो की 1,575 रूपए है राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ ले रहे व्यक्ति द्वारा शेष बीमे की राशि, 525 रूपए बीमा कंपनी को दी जाएगी।
  • पशुओ को एक साल के बीमे का लाभ इस योजना के माध्यम से प्राप्त होगा।
  • इस एक वर्ष के भीतर यदि बीमित पशु की बीमारी एवं अन्य किसी कारण से मृत्यु होने पर लाभ दिया जाएगा।
  • सभी बीमित पशुओ के कान पर विभाग द्वारा कान का टैग लगाया जाएगा, जिसके सुरक्षा की जिम्मेदारी व्यक्ति की होगी।
  • बिहार दुधारू पशु बीमा योजना का लाभ केवल दुधारू पशुपालको को दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही पशु को स्वस्थ्य होना अनिवार्य है, जिसका प्रमाण पत्र पशु चिकित्सक द्वारा जारी किया गया हो।
  • एवं ऐसे पशुपालक जो दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्य है, उन्हें इस योजना में चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
  • बिहार दुधारू पशु बीमा योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है।
  • योजना के आवेदन पत्र बिहार गव्य विकास निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • बिहार दुधारू पशु बीमा योजना के तहत लाभार्थियों निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते है : -
    • राज्य के सभी पशुपालको के दुधारू पशुओ को बीमे की सुविधा।
    • बीमा 3.5 फीसदी की दर से किया जाएगा।
    • बीमे की किश्त का 75 फीसदी मूल्य राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
    • गंभीर बीमारी से पशुओ की मृत्यु होने पर पशुपालको को होने वाले नुकसान से बचाना।

पात्रता

  • बिहार दुधारू पशु बीमा योजना का लाभ केवल उन्ही व्यक्तियों को प्राप्त होगा जो इसकी निम्नलिखित पात्रताओं को पूर्ण करेंगे : -
    • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो।
    • वह दुधारू पशुपालक हो।
    • वह दुग्ध उत्पादक समिति का सदस्य हो।
    • व्यक्ति का दुधारू पशु आवेदन के समय स्वस्थ्य हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बिहार दुधारू पशु बीमा योजना के आवेदन समय आवेदकों को अपने निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे : -
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • पहचान पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नंबर।
    • पासपोर्ट फोटोग्राफ।
    • दुग्ध उत्पादक समिति की सदस्य्ता की रशीद।

आवेदन की प्रक्रिया

  • व्यक्ति बिहार दुधारू पशु बीमा योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
  • योजना के आवेदन पत्र का लिंक बिहार गव्य विकास निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • योजना के लिए आवेदन करने से पहले व्यक्ति को इसके लिए पंजीकरण करना आवश्यक है।

पंजीकरण

  • सर्वप्रथम आवेदक को वेबसाइट के मुख्य पेज पर दुधारू पशु बीमा योजना के पंजीकरण लिंक का चयन करना है।
  • चयन पश्चात आवेदक को पंजीकरण के लिए मांगे गए विवरण को दर्ज करना है।
  • विवरण दर्ज करने के पश्चात व्यक्ति को अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना है।
  • मोबाइल नंबर के सफलता पूर्वक पंजीकरण के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • व्यक्ति को स्वयं के पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

आवेदन पत्र

  • दुधारू पशु बीमा योजना के आवेदन हेतु, आवेदक को सर्वप्रथम विभाग के पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • लॉगिन के लिए पंजीकरण के दौरान प्राप्त विवरण को दर्ज करे।
  • लॉगिन होने के पश्चात योजना के फॉर्म का चुनाव करे।
  • दुधारू पशु बीमा योजना के आवेदन पत्र में मांगे गए विवरण को सही ढंग से दर्ज करे।
  • विवरण दर्ज करने के पश्चात आवेदक को अपनी फोटोग्राफ और समिति सदस्य्ता की रसीद अपलोड करे।
  • प्राप्त आवेदनों की विभाग द्वार जांच की जाएगी और जाँच में सफल पाए गए आवेदनों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • ध्यान रहे योजना के लिए वरीयता उक्त व्यक्ति को दी जाएगी जो दुग्ध उत्पादक समिति के सदस्य होंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • बिहार गव्य विकास निदेशालय हेल्पलाइन नंबर : - 0612-2202556
  • तीसरी मंजिल, विकास भवन (नया सचिवालय),
    बेली रोड, पटना 800015.
योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: बीमा

Sno CM Scheme सरकार
1 बिहार मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना बिहार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: बीमा

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना केन्द्रीय सरकार
2 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन