Claim na milne ke liye

Description
A/c no. 5291000100051284 ये खाता नंबर मृतक आरती देवी पत्नी तेज प्रकाश का है । इनका खाता पीएनबी बैंक में खुलवाया गया था उसी समय जीवन ज्योति बीमा लगाया गया था । अप्रैल 2023 में इनकी मृत्यु हो गई बीमारी के चलते । सारे डॉक्यूमेंट्स ससमय बैंक में दे दिए गए । एक साल बाद भी क्लेम नही आया तो हमने आरबीआई के सीएमएस पोर्टल पर भी शिकायत की लेकिन उसमे भी क्लेम नही कराया गया बैंक में जाने के बाद पता चलता है की एलआईसी ने यह क्लेम क्लोज कर दिया है । ऐसा क्यों किया बिना क्लेम नॉमिनी को दिए । कृपया हमारी मदद करे ।

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.